'

E Shram card mobile se Kaise banaye 2022 | e shram seva

  • ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए | E Shramik Card Mobile Se Kaise Banaye | e shram seva

E Shram card mobile se Kaise banaye 2022

आज इस आर्टिकल में जाने गे कि आप E Sharm card mobile se kaise बना सकते हो क्योंकि देश के अंदर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो ऐसे में वह अपने मोबाइल फोन से भी किस प्रकार से ई श्रम कार्ड बना सकते हो

E Shram card mobile se Kaise banaye 2022 | e shram seva

आप हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें बहुत ही आसानी से आप अपने मोबाइल में E Sharm card को बना सकते हैं। श्रमिक कार्ड की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार से फोन के अंदर कार्ड बनेगा

इस योजना का लाभे पाने के लिए निम्नलिखित श्रमिक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है:

कारपेंटरमिडवाइफरिक्षा चालक
लेदर वर्करमजदूरअखबार विक्रेता
घरेलू कामगारनाईफल एवं सब्जी विक्रेता
मनरेगा कामगारCSC केन्द्र संचालकखेतों में काम करने वाले मजदूर
आशा वर्करबिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर
योजना का नामई श्रमिक कार्ड
मंत्रालयश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
पोर्टलhttps://eshram.gov.in/
Registration typeonline
पात्रता/eligibilityअसंगठित मजदुर
Last DateNone
Helpdesk No.14434
मंत्रीShri Bhupender Yadav
नागरिकताभारतीय
Can e Shramik Card be made from mobile

क्या श्रमिक कार्ड मोबाइल से बना सकते है

यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप स्वयं ही अपना ही e श्रम कार्ड अपने एंड्राइड मोबाइल फोन से बनाना सकते हो लेकिन आपके मन में यह ख्याल आ रहा होगा कि क्या पूरा ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से बनेगा या नहीं तो हम आपको बता दें कि

आप अपना या किसी का भी ई श्रम कार्ड किसी भी 4G टच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में बहुत ही आसानी से बना सकते हैं और ई श्रमिक कार्ड की पीडीएफ को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

E Shram card seva login ( 2022 )

मोबाइल से e shram कार्ड बनाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए जिसके अंदर अच्छे से इंटरनेट चलता हो अब इसके अंदर आपको क्रोम ब्राउजर के अंदर की श्रम कार्ड की वेबसाइट को खोलना है और फिर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आगे बताए हुए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र के अंदर ई श्रमिक कार्ड की वेबसाइट https://eshram.gov.in को खोले।
  • अब आप को registration वाले बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने सेल्फ रजिस्ट्रेशन का एक पेज खुलेगा
e shram seva login
  • इसके बाद आपको जिनका भी ई श्रमिक कार्ड बनाना है उसके आधार से जुड़े मोबाइल डालने है।

नंबर डालने के बाद सिक्योरिटी के लिए कैप्चा कोड को भरना है।

  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए send OTP पर क्लिक करें
  • अब जिनका भी आपने आधार नंबर डाला उस आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है उसके ऊपर एक ओटीपी आएगा उसको आपको यहां पर डालना है और सबमिट पर क्लिक करना।
e shram seva login
  • इसके बाद आधार कार्ड के नंबर को एंटर करना है और सबमिट करना है।
e shram seva login
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसके अंदर आपको अपने बारे में सारी डिटेल और एजुकेशन क्वालिफिकेशन रोजगार की डिटेल बैंक डिटेल आदि सभी की जानकारी देनी है। इसके लिए आपके पास ये डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है।
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन
  • रोजगार, business और कौशल
  • बैंक डिटेल्स
  • आधार कार्ड
  • आपकी व्यक्तिगत जानकारी
  • पता
  • पर्सनल जानकारी

आपको यहां पर भी अपनी कुछ पर्सनल जानकारी भरनी होगी जैसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,  पिता का नाम,  विवाहित या अविवाहित, अपनी कैटेगरी  आप किस कैटेगरी के हैं, अपना ब्लड ग्रुप  और अगर आप अपना Nomnee Add  करना चाहते हैं तो Yes करेंगे  और अगर नहीं तो Save & Continue  पर Click  करेंगे

  • Fill Address

अब यहां पर आपको अपने Address  की जानकारी भरनी होगी जैसे अपना राज्य, मकान नंबर,  जिला  और पिन कोड और आप इस पते पर कितने वर्ष से रह रहे हैं उसकी जानकारी सिलेक्ट करेंगे और अब Save & Continue  पर क्लिक करेंगे

  • शैक्षिक योग्यता

अब आपको अपनी Education Qualification  की जानकारी भरनी होगी जैसे – आप कितना पढ़े हैं या फिर नहीं पढ़े हैं और अगर आप चाहते हैं तो अपना एजुकेशन सर्टिफिकेट भी अपलोड कर सकते हैं वरना छोड़ भी सकते हैं और इसके बाद आपको अपनी इनकम भरनी होगी कि आप महीने में कितना कमा लेते हैं और इसके बाद आपको Save & Continue  पर Click   करना होगा।

  • अपने काम की जानकारी

अब आपको अपने काम की जानकारी देनी होगी कि आप क्या काम करते हैं उसका Code Number  जो कि आपको वहीं पर  “Click to View NCO Code List” पर क्लिक करके मिल जाएगा और इसके बाद आप कितने वर्षों से वह काम कर रहे हैं उसकी जानकारी देनी होगी और अब Save & Continue  पर क्लिक करें। 

  • बैंक जानकारी

यहां पर आपको अपनी बैंक की जानकारी भरनी होगी जैसे   अपना नाम जो बैंक पासबुक में हो,  बैंक खाता संख्या,  बैंक आईएफएससी कोड और Save & Continue  पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने आपका पूरा registration form  आ जाएगा जिसे हम सही सही चेक कर लेंगे कि कहीं पर कोई गलती तो नहीं हुई है यदि किसी प्रकार की कोई त्रुटि हुई है तो उसका सुधार कर लेंगे ।

अगर आपको लगता है कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही हैं तब आपको Submit  पर क्लिक करना है , सबमिट पर क्लिक करते ही आपका shramik card  बनकर तैयार हो जाएगा इस कार्ड में आपका नाम, पिता का नाम, आपका पता इत्यादि की जानकारी दर्ज होती है।

Shramik card Download  करने के लिए आपको  यही ऊपर की तरफ आपको एक विकल्प दिया जाएगा “Download UAN Card” जिस पर आप को क्लिक करना है। क्लिक करते ही यह PDF Fille  डाउनलोड हो जाती है जिसे आप किसी भी दुकान पर जाकर Print  निकलवा सकते हैं और इसे अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

इस प्रकार आपका श्रम कार्ड घर बैठे  मोबाइल से बनकर तैयार हो जाएगा और आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे यदि अभी भी आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं

  • किन ई श्रम कार्ड धारकों को 500₹ प्रतिमाह दिया जाएगा

यदि आपने ही eshram portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है ! तो आप भरण-पोषण भत्ता स्कीम के हकदार हैं ! सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है , कि क्या eshram card 500 rs per month पाने के लिए उन्हें आवेदन करना होगा ! सरकार ने बताया है कि जितने भी ehsram card dhark हैं सभी को भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा ! तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ! यदि आपने ही eshram card बनवाया है तो आपको ₹500 प्रतिमाह दिया जाएगा

  • किनका बनेगा CSC UAN eShram CARD 

भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि असंगठित क्षेत्र में जितने भी कामगार आते हैं ,उन सभी का यूएएन कार्ड बनाया जाएगा ! असंगठित क्षेत्र में कामगार आने वाले निम्न लोग हैं

  • छोटे और सीमांत किसान
  • एकृषि मजदूरों
  • शेयर प्रॉपर
  • मछुआरों
  • पशुपालन में लगे लोग
  • बीड़ी बनाने वाले लोग
  • लेबलिंग और पैकेजिंग
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • चमड़े के कार्य
  • बुनकरों
  • बढ़ई
  • नमक का कार्य
  • ईट बट्टू और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • आरा मिलों में काम करने वाले मजदूर इत्यादि 
  • ESHRAM CARD KHUD KAISE BANAYE 

यदि आप अपना eshram card khud से बनाना चाहते हैं ! तो इसके लिए सरकार ने यह ऑप्शन दे दिया है ! आपके आधार में यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है , तो आप ही श्रम पोर्टल पर ऑनलाइन मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! अब सरकार ने फिंगरप्रिंट के माध्यम से भी श्रम कार्ड खुद से बनाने का ऑप्शन चालू कर दिया है 

How to Download E Shramik Card

ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें

ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले e shram card के लिए पूरा रजिस्ट्रशन प्रोसेस पूरा करने के बाद अंत में आपको print करने का विकल्प मिलेगा। प्रिंट पर क्लिक करने से ई श्रम कार्ड आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा

how to make e labor card from mobile

ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए

ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से बनाने के लिए आपके पास एक टच स्क्रीन वाला फ़ोन होना चाहिए। अब ई श्रम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले chrome ब्राउज़र में e shram की वेबसाइट खोले

how to earn money with e labor card

e shram card se paise kaise kamaye

ई श्रमिक कार्ड से आप सीधे तो पैसे नहीं कमा सकते है लेकिन यदि आप अपना ई श्रम कार्ड बना लेते है तो तो आपको अनेक योजनाओ के लाभ के तहत दी जाने वाली सहायता राशि मिल सकती है। जैसे 60 वर्ष की आयु के बाद आपको प्रति महीने के हिसाब से 3000 रुपए की पेंशन मिलना शुरू हो जायेगी जोकि की pradhan mantri shram yogi mandhan yojana के द्वारा मलेगी लेकिन इसकी पात्रता के लिए आपके पास e shram card होना चाहिए

How to do labor card online registration in Uttar Pradesh

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश में कैसे करे

ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए एक नेशन पोर्टल लॉन्च किया eshram.gov.in इस पोर्टल पर सभी राज्य के असंगठित मजदुर ऑनलाइन ई श्रम कार्ड बना सकते है।

श्रमिक कार्ड ₹500 कैसे मिलेंगे

श्रमिक कार्ड ₹500 उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को मिलेंगे जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासनादेश जारी कर दिया है लेकिन इसमें भी कुछ नियम और शर्ते हैं।

श्रमिक कार्ड में कितने पैसे मिलेंगे

श्रमिक कार्ड पर श्रमिकों को ₹500 4 माह तक दिए जाएंगे जो कि सिर्फ उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को ही दिए जाएंगे

ESHRAM CARD REGISTRATION LAST DATE 

संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन का प्रावधान रखा है ! eshram card registration last date क्या है ! यह मैं आपको आज बताने वाला हूं ! यदि आप एक श्रमिक परिवार से आते हैं ,तो आपको ही श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है ! eshram card kaise banwaye यह जानने के लिए आपको इस आर्टिकल पर बने रहना है ! यदि आप ही श्रम कार्ड बनवा लेते हैं , तो आपको eshram card ke kya fayde hain यह पता चल जाएगा 

निष्कर्ष (Conclusion)

अब इस आर्टिकल में e shramik card mobile se kaise banaye कैसे बनाएं इसके बारे में विस्तार से जाना और आप भी हमारे द्वारा बताए गए इस प्रोसेस को फॉलो करके अपना ही श्रमिक कार्ड अपने मोबाइल के अंदर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं जिसे बाद में आप प्रिंट करा कर अपने पास में रख सकते।

2 thoughts on “E Shram card mobile se Kaise banaye 2022 | e shram seva”

Comments are closed.