'

SSC Selection Posts 2022

  • SSC Selection Posts Phase X Recruitment 2022 Notification

SSC Selection Posts 2022

SSC Selection Posts स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा फेज 10 सिलेक्शन पोस्ट के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । इसके तहत स्टाफ सिलेक्शन कमीशन 2065 पदों पर भर्ती करेगी । इस भर्ती के लिए आवेदन 12 मई 2022 जो कि 13 जून 2022 तक चलेंगे । इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सिलेक्शन पोस्ट फेज 10 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।‌‌‌‌‌इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां आगे दी गई हे पुरा लेख आवश्य पड़े

SSC Selection Posts 2022

ssc selection post age limit

एसएससी बोर्ड के द्वारा 12th पास तथा ग्रेजुएशन पास दोनों प्रकार की विज्ञप्ति निकाली गई है अगर हम बात करें 12th पास विज्ञप्ति की एज लिमिट की तो वह 18 से 25 वर्ष रखी है इसके अलावा ग्रेजुएशन से जो विद्यार्थी फॉर्म भरना चाहते हैं उनके लिए 18 से 40 वर्ष इस लिमिट रखी गई है इसके अलावा वर्ग के अनुसार आयु छुट दिया जाएग

10th & 12th Posts : 18-25 Year

Graduate Posts : 18-30 Year

SSC Selection Posts 2022

SSC Education Qualification

इस विज्ञप्ति को भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन रखी गई है

SSC Selection Process

  1. Written Exam (लिखित परीक्षा)
  2. Trade Test/ Skill Test(ट्रेड टेस्ट / स्किल टेस्ट)
  3. Document Verification(दस्तावेज़ सत्यापन)
  4. Medical Examination(चिकित्सा परीक्षण).

ssc exam syllabus

SubjectQuestionsMarks
General English(अंग्रेजी)2550
Quantitative Aptitude(गणित)2550
General Awareness and GK (सामान्य ज्ञान)2550
Reasoning(रीजनिंग)2550
Total100200
  • Mode of Exam: Online (CBT)(ऑनलाइन पेपर होगा)
  • Time Duration: 1 Hour(1 घंटा का समय )
  • Negative Marking: 1/4th(4 प्रश्न गलत होने पर 1 नम्बर केट गा)
How To Apply For SSC Selection Posts Phase X

इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवे जिससे कि उसे आवेदन के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाए , साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है –

  • सबसे पहले आप लोगों को कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है ‌।
  • वहां आप लोगों को पेज पर अप्लाई का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप लोगों को उस पर क्लिक करना है ‌।
  • उसके बाद आप लोगों को SSC Selection Posts Phase X के सामने अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है ।
  • इसके पश्चात आप लोगों के सामने इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आप लोगों को सही सही भर देनी है एवं बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने हैं ।
  • इसके बाद आप लोगों को अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक भर देने के बाद आप लोग उसका एक प्रिंट आउट निकाल लेवे।
ssc form fees

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 10 भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए रखा गया है और sc-st,पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन और महिला कैंडिडेट के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है ।

Form Start Date-12 May 2022

Form Last Date-13 June 2022

Official Website-https://ssc.nic.in/

Apply Online-Click Here